Ticker

Header Ads Widget

Home remedies for Pitta : पित्त बढ़ जाने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय

  1. पित्त बढ़ जाने पर खाज-खुजली, फ़ोड़े फुंसी निकल आते हैं। गाजर का रस 1-1 ग्लास सुबह-शाम 3-4  दिन पीने से सारा अम्ल-पित्त पेशाब के रास्ते से निकल जाता है। गाजर का ताजा रस ना मिले तो कांजी भी पी सकते हैं।
  2. मुँह में तेजाब सा महसूस होने पर या खट्टी ड़कारें आने पर मूली का रस या कच्ची मूली चबा कर खानी चाहिए।
  3. 1 मूली, 1 गाजर, 1 टमाटर तथा 1 पत्ता ऐलोवेरा को मिला कर रस निकाल लें। प्रतिदिन एक ग्लास रस पीने से 4 दिन में ही लाभ प्राप्त होता है।

Post a Comment

0 Comments