- ध एवं शहद को मिलाकर लगाने से बाल स्टेट हो जाते हैं।
- बालों में ऐलोविरा के गूदे को अच्छी तरह लगाने से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं।
- बालों में प्रतिदिन हल्का गुनगुने तैल की मालिश करें, इसके पश्चात् बालों पर गुनगुने कप़ड़े से बाँधे और फिर धो लें इससे बाल मुलायम एवं सीधे होते हैं।
और पढ़ें – बहेड़ा के फायदे बालों के लिए
और पढ़ें – बालों की समस्या के लिए छरीला के फायदे
0 Comments